Ordnance Parachute Factory

Clock Icon 24*7 Manufacturing and Services
Post Date : 09-11-2023

2nd Annual General Meeting (AGM) of GIL

2nd Annual General Meeting (AGM) of GIL held today  through video conferencing at  GIL Corporate  Office, Kanpur. The meeting was attended by the  Hon Shareholders, Board of Directors and Auditors.

Post Date : 22-11-2023

Ortho & Bone Mineral Density Camp organized in OPF

Ortho & Bone Mineral Density Camp was organized in OPF, a unit of GIL. In this, the officers and employees of the factory participated with great enthusiasm and got the investigation done.

Post Date : 31-10-2023

#RunForUnity was organized today in OPF (Unit of GIL) to commemorate the birth anniversary of Iron Man Sardar Vallabhbhai Patel.

#RunForUnity was organized today in OPF (Unit of GIL) to commemorate the birth anniversary of Iron Man Sardar Vallabhbhai Patel. General Manager Shri M.C. participated in this campaign which started from the factory and continued till Shanti Nagar Colony, Cantt. Under the leadership of Balasubramaniam, officers and staff participated in the discussion.

Post Date : 01-02-2024

India-Kenya Defence Expo - II

GIL showcased its capabilities at the 2nd Edition of India-Kenya Defence Exhibition & Seminar organised jointly by the Kenya Defence Forces and High Commission of India.

Post Date : 18-11-2024

Bulk Order for P7 Parachute System

#OPF_GIL ने एक बार फिर नए #प्रतिमान स्थापित किए हैं। सफलता के सभी मानकों #Standards पर खरा पाये जाने के उपरांत #OPF को #P7_पैराशूट_सिस्टम बनाने का #बल्क_आर्डर प्राप्त हो गया है। 
DRDO के संगठन ADRDE द्वारा इस #पैराशूट सिस्टम को सफलतापूर्वक डिजाइन तथा विकसित किया गया है।
गत 11 नवंबर को नई दिल्ली स्थित #डीआरडीओ भवन में आयोजित समारोह के दौरान इस पी-7 पैराशूट सिस्टम के #एएचएसपी (अथारिटी होल्डिंग सील्ड पार्टिकुलर्स) को डीआरडीओ के संगठन एडीआरडीई आगरा द्वारा गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय (डीजीक्यूए) को सौंप दिया गया।
समारोह में Defence (R&D) सचिव तथा DRDO के अध्यक्ष डा. समीर वी. कामत, DG (PC&SI) डा.चंद्रिका कौशिक, Director/ADRDE डा. मनोज कुमार, CMD/GIL श्री सुनील दाते, CQA (T&C) के कंट्रोलर ब्रिगेडियर टी. रजनीश तथा GM/OPF श्री एम.सी. बालासुब्रमणियम समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही।
जीआईएल की एकमात्र इकाई आयुध पैराशूट निर्माणी (ओपीएफ) ने इस पैराशूट सिस्टम को निर्मित किया है। इस प्रणाली ने जनरल स्टाफ मूल्यांकन (General Staff Evaluation) सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और इसे सेवाओं में भी शामिल कर लिया गया है।
ओपीएफ के महाप्रबंधक श्री एम.सी. बालासुब्रमणियम ने इस सफलता के लिए टीम जीआईएल को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना इस प्रणाली के साथ हवाई ड्रापिंग करके सीमा और संघर्ष क्षेत्रों में अपनी लाइट फील्ड गन और जीप को तेजी से तैनात कर सकती है। पी-7 हैवी ड्राप पैराशूट सिस्टम की आपूर्ति के लिए जीआईएल (ओपीएफ) को बल्क आर्डर प्राप्त हो चुका है और इसके उत्पादन को लेकर पूरी टीम पूर्ण मनोयोग से जुटी हुई है, जिसे हम सफलतापूर्वक पूरा कर लेंगे।

OPF, Kanpur